#Cwg2022 #AmitPanghal #Rohtak
Rohtak के Amit Panghal Cwg 2022 में Gold के और करीब आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को Semi Final Match में अपने पंच से जाम्बिया के पैट्रिक चिनेयम्बा को चित कर दिया। उनकी इस धमाकेदार जीत के बाद परिवार के सभी सदस्य झूम उठे। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। घर के सभी सदस्य टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे। बच्चों से लेकर युवा और महिलाएं सभी इकट्ठे बैठकर मैच देख रहे थे। जैसे पंघाल ने मैच जीता तो खासकर महिलाएं झूम उठीं। तालियों की गड़गड़ाहट से कमरा गूंज उठा। पंघाल कल फाइनल मुकाबला खेलेंगे। अब उम्मीद यही है कि वह गोल्ड देश की झोली में डालेंगे।